देवासप्रशासनिक

इस तरह तो गांव गांव पहुंच जाएगा कोरोनावायरस, प्रवासी मजदूर से भरी बसे शहर के अंदर

देवास लाइव। कृषि मंडी के पास ही प्रवासी मजदूरों की भीड़ लगी है। प्रवासी मजदूरों से भरी बसें शहर के अंदर से ले रही है डीजल, पास में ही किसानों के फसल खरीदी केंद्र है। बसों से उतरकर प्रवासी श्रमिक आसपास के क्षेत्र में घूम रहे हैं। प्रशासन चाहे तो शहर में दो दो बस अंदर लाकर डीजल भरा सकता है।

पिछले दिनों देवास्लाइव ने खबर लगाई थी की बीएनपी थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप से प्रवासी मजदूरों से भरी बसों में डीजल डलवाया जा रहा है। इन बसों में बैठे प्रवासी मजदूर उतर कर आसपास के इलाके में घूम रहे हैं और  देवास के लोगों के संपर्क में आ रहे हैं। खबर के बाद प्रशासन ने बाईपास स्थित सरकारी पंप से डीजल लेना शुरू किया था लेकिन अचानक पेमेंट को लेकर परेशानी आ गई।

प्रशासन ने आज फिर शहर के अंदर बसों को एकत्रित करना शुरू कर दिया और बसों की लाइन कृषि उपज मंडी तक लग गई। मंडी के पास सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद हैं और वह प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आ रहे हैं। चारों ओर गंदगी का आलम है और ऐसे में किसानों को कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अब यह सवाल उठता है कि क्या देवास के प्रशासन को देवास की जनता की चिंता नहीं है। अगर डीजल एक ही पेट्रोल पंप से लेना है तो दो दो बसों को शहर में लाकर डीजल डलवाया जा सकता है बाकी बसों को बाईपास पर खड़ा रखा जा सकता है। ताकि देवास की जनता प्रवासी मजदूरों के संपर्क में ना आए।

 

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button