देवासनगर निगम

नगर निगम सीवरेज लाईन के चेम्बरो को क्षतिग्रस्त करने पर चालानी करेगा, कुछ दिनों के लिए नल का समय कम किया गया

देवास लाइव। नगर निगम द्वारा युआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत शहर मे बिछाई गई सीवरेज लाईन के चेम्बरो मे शहर के कुछ लोगो द्वारा क्षतिग्रस्त कर वर्षाकाल के पानी की निकासी की जा रही है, जो की अनुचित है तथा जिससे सीवरेज योजना की क्रियाशील्ता अवरूद्ध होती है। सीवरेज की लाईन व चेम्बरो के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत नगर निगम को मिल रही है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने कहा है कि कोई व्यक्ति निगम द्वारा बिछाई गई सीवरेज लाईन के चेम्बरो को क्षतिग्रस्त न करें। वर्षा के पानी की निकासी हेतु निगम द्वारा अधिकारियो, कर्मचारियो की राउंड द क्लाक ड्युटी लगाई जाकर वर्षाकाल के पानी की निकासी की जावेगी। आयुक्त ने निगम के संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये है कि वे सीवरेज लाईन के चेम्बरो को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्तियो पर चालानी कार्यवाही करें। आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे सीवरेज लाईन के चेम्बरो को किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त न कर निगम को सहयोग प्रदान करे।

निगम द्वारा शहर मे कुछ दिनो तक कम समय जल वितरण किया जावेगा

नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत क्षिप्रा नदी मे वर्षाकाल मे बाढ का मटमेला पानी (टर्बीडिटी अधिक) आने से समय पर पर्याप्त मात्रा मे पानी फिल्टर नही हो पा रहा है। जिसके कारण शहर मे किये जाने वाले जल वितरण को 45 मिनट के स्थान पर आगामी कुछ दिनो के लिये 30 मिनट ही जल वितरण किया जा सकेगा। निगम जलप्रदाय शाखा प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे नल से प्राप्त जल को छानकर, उबालकर, फिटकरी का प्रयोग कर पीने हेतु उपयोग करें।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button