देवासप्रशासनिक

वीडियो: इन्‍दौर-भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाड़ी पर 25 से आयोजित होंगे तीन दिवसीय स्‍पोर्ट्स एवं एडवेन्‍चर प्रोग्राम

कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला एवं एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने पत्रकारों के साथ लिया शंकरगढ पहाड़ी का जायजा

देवास लाइव। देवास में इन्‍दौर-भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाड़ी पर “देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट” कार्यक्रम का आयोजन 25 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। आज कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला और एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने पत्रकारों के साथ शंकरगढ पहाड़ी का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री सुश्री प्रिया वर्मा सहित अन्‍य अधिकारीगण और पत्रकारगण उपस्थित थे।
शंकरगढ पहाड़ी पर आयोजित कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को www.fervid.club पर रजिस्‍ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा देवास MY एप पर भी रजिस्‍टेशन करवा के 5 प्रतिशत का डिस्‍काउन्‍ट पा सकते है। जिला प्रशासन, नगर निगम तथा डिस्‍ट्रीक्‍स टुरिज्‍म प्रमोशन काउंसलीगं के इस संयुक्‍त आयोजन में देवास जिले एवं अन्‍य जिलों के सभी नागरिक आंमत्रित है। आयोजन में नागरिकों को सभी सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है। शंकरगढ़ पहाड़ी पर पेयजल व अन्य सुविधाए उपलब्‍ध रहेगी। शंकरगढ पहाडी पर बेस्‍ट फुटझोन भी उपलब्‍ध रहेगा। शंकरगढ पहाडी पर मेडिकल की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी तथा लाईट की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है। आम नागरिकों के लिए पीने के पानी, टॉयलेट की व्‍यवस्‍था भी की गई है। इस आयोजन का उद्देश्‍य शहर के लोगों को शंकरगढ पहाडी से जोडना है। शंकरगढ पहाडी को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में इन्‍दौर, भोपाल, उज्‍जैन तथा मालवा क्षेत्र के लोग इसे हिलस्‍टेशन के रूप में पहचानेंगे।
शंकरगढ पहाडी पर आयोजित होने वाली गतिविधियां
शंकरगढ पहाडी पर कैम्‍पिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग, नाइट वॉक, तारा दर्शन, कैम्‍प फायर, ओपनमिक, पैरामोटर, पैरासेलिंग, वाटर बॉल, रपेलिंग, जिपलाईन, एटीवी ट्रेल, पेंटवॉल, बर्मा ब्रिज, बंजी रन, बाउंसी, बुल राइड, एयरगन, तीरंदाजी, साइक्‍लोथोन, फन रन, जीप सफारी, पतंगबाजी, गिल्‍ली डंडा, ल‍की टॉस, कमांडो तथा बनाना राईड सहित अन्‍य खेल एवं सांस्‍कृतिक गतिविधियों के साथ जनरल कल्‍चर की व्‍यवस्‍था भी रहेगी।
इस प्रकार रहेगा गतिविधियों का शुल्‍क
शंकरगढ पहाडी पर 25 से 27 दिसम्‍बर तक आयोजित होने वाली गतिविधियों में कैम्पिंग में एक व्‍यक्ति का शुल्‍क 2500 तथा कपल का 4000 रूपये निर्धारित है। ट्रेकिंग तथा बर्ड वाचिंग रोजाना सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक होगी जिसका शुल्‍क 100 निर्धारित है। नाईट वॉक रोजाना शाम 07 बजे से 09 बजे तक होगी जिसका शुल्‍क 100 निर्धारित है। ओपनमिक रोजाना शाम 07 बजे के बाद, कैम्‍प फायर रात्रि 08 बजे के बाद तथा तारा दर्शन रोजाना रात 10 दस बजे के बाद कर सकेंगे, जिसका शुल्‍क 10 रूपय निर्धारित है। पैरामोटर दिन में (हवा की स्थिति के अनुसार) जिसका शुल्‍क 15 सौ रूपये प्रति 20 मिनट निर्धारित है। पैरासेलिंग दिन में (हवा की स्थिति के अनुसार) 1 हजार रूपये प्रति सवारी निर्धारित है। वाटर बॉल (मीठा तालाब पर), रपेलिंग तथा जिपलाइन सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 50 रूपये निर्धारित है। पिलाईन तथा एटीवी ट्रेल सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 100 रूपये निर्धारित है। पेंटबॉल सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होगा, जिसका शुल्‍क 200 रूपये प्रति 10 शॉट्स निर्धारित है। बर्मा ब्रिज, बंजी रन, बाउंसी, बुल राइड, एयरगन, तीरंदाजी तथा बनाना राईड(मीठा तालाब पर) सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 50 रूपये निर्धारित है। पंतगबाजी(दिन में हवा के अनुसार), जीप सफारी, गिल्‍ली डंडा, लकी टॉस तथा कमांडो नेट सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे, जिनका शुल्‍क 200 रूपये निर्धारित है। साइक्‍लोथोन 26 दिसम्‍बर को तुकोजीराव स्‍टेडियम में सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित होगी, जिसका शुल्‍क 100 रूपये निर्धारित है। फन रन 27 दिसम्‍बर को तुकोजीराव स्‍टेडियम में सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित होगी, जिसका शुल्‍क 100 रूपये निर्धारित है।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button