अपराधदेवास

वीडियो: देवास में रोड पर घूम रहे मवेशियों को गाड़ी में भरकर ले जाते थे और उन्हें काट कर मांस बेच देते थे, पांच आरोपी गिरफ्तार

  • देवास पुलिस को मिली बडी सफलता, रीवा जिले के प्राणघातक हमले के फरार 5 हजार रू का इनामी आरोपी को गौकशी करने में गिरफ्तार
  • 3 देशी पिस्टल, 2 छूरे लिये किसी वारदात की टोह में धुमते 05 आरोपी गिरफ्तार

देवास लाइव। 6 मार्च की रात मक्सी रोड बायपास पर सुनिधी गार्डन के पास मुख्तियार अली पिता शाबीर अली उम्र 36 साल निवासी राजकुमार बाग धार रोड थाना चंदन नगर इन्दौर, फिरोज शाह पिता सोनु उर्फ युनुस शाह उम्र 20 साल निवासी मोमनटोला थाना नाहर दरवाजा देवास, अकील काला ऊर्फ जावेद शेख पिता असलग शेख उम्र 36 साल निवासी गली नंबर 2 जोशीपुरा थाना कोतवाली देवास, अमन ऊर्फ शेटटी पिता युसुफ शाह उम्र 19 साल निवासी मुक्ती मार्ग देवास, माजिद अंसारी पिता राजिक अंसारी उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर 503 नाले के पास चंदन नगर इन्दौर के द्वारा गाय को काटने के लिये वाहन में भरकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।

उस समय मौके से आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 8122 से भाग गये थे जिन्हें थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

इस अपराध में शामिल अकील काला ऊर्फ जावेद को देशी पिस्टल व जिंदा राउंड सहित गिरफतार किया गया हैं। अकील काला पूर्व में हत्या के प्रयास का अरोपी है जिस पर 5000 रूपये उदघोधीत है । अकील काला के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास पर वर्ष 2015 में गौवंश वध से संबंधीत 2 अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय
न्यायालय में विचाराधीन हैं तथा आरोपी फिरोज शाह एवं अमन ऊर्फ शेटटी का भी अपराधिक रिकॉर्ड होकर इनके विरूद्ध भी थाना नाहर दरवाजा पर जुए व नकबजनी का अपराध दर्ज हैं। इसके साथ ही देवास पुलिस के द्वारा अपराध करने की टोह में घूम रहे अकील पठान पिता सलीम उम्र 45 साल निवासी मोमन टोला देवास व आमीन हुसैन पिता आबिद हुसैन उम्र 24 साल निवासी नाहर दरवाजा के नीचे पठान कुंआ देवास को 0101 देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया हैं। इस प्रकार से देवास पुलिस के द्वारा 03 देशी पिस्टल व 2 छरे सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक मुकेश इजारदार थाना प्रभारी बैँक नोट प्रेस देवास व उप निरीक्षक अरूण पिपलदे, सउनि अजय साहनी, मनोज पटेल व प्रधान आरक्षक महेन्द्र राव व आरक्षक रामप्रतापसिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button