देवास

वीडियो: 3 वर्षीय नन्हे मुमताज ने कोरोनावायरस को दी मात, खुशी-खुशी घर लौटा

  • मुस्कान बिखेरती एक सुखद खबर, देवास में कोरोना पाजिटिव 3 साल के बालक ने जीती जंग
  • मुमताज नबी स्वस्थ्य होकर सकुशल लौटे अपने घर
  • चिकित्सक व स्टॉफ ने स्वागत कर, जिला चिकित्सालय देवास से भेजा घर

देवास। कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 03 साल के बालक मुमताज पिता सरताज नबी उम्र 03 वर्ष निवासी पानीगांव कन्नौद का इलाज जिला चिकित्सालय देवास में चल रहा था। आज मंगलवार को पूर्ण स्वस्थ्य होने पर जिला चिकित्सालय देवास से डिस्चार्ज किया गया। डिस्जार्च होने पर बालक मुकताज के परिजनों ने जिला अस्पताल स्टॉफ एवं जिला प्रशासन को खुश होकर धन्यवाद दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 03 साल के बालक मुमताज की दूसरी और तीसरी रिपार्ट निगेटिव आने परऔर चिकित्सकीय जांच में पूर्ण स्वस्थ होने पर आज मंगलवार कोजिला चिकित्सालय से छुटटी दी गई।

सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिडवई ने बताया कि कलेक्टर डॉ.श्रीकान्त पाण्डेय और जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले के निर्देशन में उपचार किया गया । उनके द्वारा भी निरन्तर स्वास्थ्य संबधित स्थिति की जानकरी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि देवास के ग्राम पानीगांव की 03 साल के बालक और उसकी मां को कोरोना संदिग्ध पाये जाने पर जिला चिकित्सालय में दिनांक 10 अप्रैल 2020 को भर्ती किया गया था। उसी दिन जांच हेतु सेम्पल भेजे गये। दिनांक 16 अप्रैल 2020 को बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा था तथा मां की दोनों रिपार्ट निगेटिव आई थी।

उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ. एम.एस.गोसर, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अतुल पवनीकर, डॉ. शरद विरपरा, डॉ. एस.एस. मालवीय व अन्य स्टॉफ द्वारा बच्चे का उपचार किया गया। इस नन्हें बालक जो बहुत छोटा था डर रहा था कहीं बाहर जाने की जिद तो खाने-पीने की मांग लेकिन चिकित्सक और  स्टॉफ द्वारा पारिवारिक माहौल देते हुये विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करते हुए इलाज किया, जब बालक की दोनों रिपार्ट निगेटिव आई तथा जांच में स्वस्थ होने पर जिला चिकित्सालय की पूरी टीम चिकित्सक, नर्सिंग, पैरामेडिकल और सफाई व्यवस्था में लगे सभी कोरोना वारियर्स ने बालक और उसकी मां का स्वागत करते हुए उन्हें घर भेजा।

मां ने सभी का माना आभार

बालक की मां ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय,जिला पंचायत सीईओ शीतल पटले, सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना सहित जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button