अपराधदेवासपुलिस

करीब 2 लाख मूल्य का गांजा बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

देवास लाइव। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। 7 किलों 500 ग्राम अवैध गांजा सहित उज्जैन का तस्कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सिविल लाईन थाना प्रभारी संजय सिह के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा 07 किलो 500 ग्राम कीमत करीब 01 लाख 87 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी सुजूकी एक्सिस कीमत लगभग 60 हजार रूपये की उज्जैन के तस्कर अरकान मंसूरी से जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

दिनांक 20.12.2020 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बगैर नंबर की सिल्वर रंग की सुजुकी एक्सिस स्कूटर गाड़ी पर भोपाल बाईपास रोड से होकर उज्जैन की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है । थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में नियत स्थान पर पुलिस थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा रवाना होकर उज्जैन रोड पर मायादेवी कॉलेज के सामने पहुंचकर घेराबंदी की गई जो कुछ देर में एक बगैर नंबर की सिल्वर रंग की सुजूकी एक्सिस गाड़ी पर एक व्यक्ति आते दिखा । जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया । उस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरकान मंसूरी पिता शाकिर मंसूरी जाति पिंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी हब्बू मामू का मकान , गली नंबर -05 लोहे का पुल उज्जैन , मप्र का होना बताया । जिसकी गाड़ी में आगे एक प्लास्टिक की बोरी में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 07 किलो 500 ग्राम कीमती करीब 01 लाख 87 हजार का मिला जो उक्त व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बगैर नंबर का वाहन सुजुकि एक्सिस किमत लगभग 60 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 562/2020 धारा -8 / 20 NDPS Act . का पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया है ।

गिरफ्तारशुदा तस्कर द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा कहां से लाया गया था एवं किसे देने जा रहा था एवं उसके इस कार्य में सहयोगी अन्य साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी : – अरकान मंसूरी पिता शाकिर मंसूरी जाति पिंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी हब्बू मामू का मकान , गली नंबर -05 लोहे का पुल उज्जैन , मप्र

जप्त मादक पदार्थ : -मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 07 किलो 500 ग्राम कीमती करीब 01 लाख 87 हजार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सुजूकी एक्सिस कीमत लगभग 60 हजार रूपये

सराहनीय कार्य :- निरीक्षक / थाना प्रभारी संजय सिंह , उनि विजेन्द्र सिंह सोलंकी , सउनि राकेश बाबू शर्मा , प्रकाश राजौरिया , प्रआर संतोष रघुवंशी , नरेन्द्र सिंह चंदेल , ठाकुरलाल , पुरूषोत्तम शर्मा , केशव सिंह , विमल व्यास , आरक्षक जितेन्द्र सिंह , संतोष रावत , रवि पटेल , नवीन पटेल , धर्मवीर सिंह गुर्जर , कुलदीप सिंह सिकरवार , योगेन्द्र सिंह चौहान , लोकेश मुकाती , विनोद जायसवाल , रोहित चावड़ा , मआर रीना सोलंकी सैनिक हुकुम सिंह , सुमित शर्मा

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button