देवासप्रशासनिक

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, दावे-आपत्ति 01 जुलाई से 09 जुलाई तक, देखिए अब तक का डाटा

  • नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन
  • कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की स्टैडिंग कमेटी की बैठक
  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अगस्त 2020 को

देवास, 26 जून 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में राजनैतिक दलों की स्टैडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राजनैतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के श्री ओम जोशी, कांग्रेस के श्री मनोज राजानी, कांग्रेस के डॉ. मंसूर शेख, बहुजन समाजवादी पार्टी के श्री संजय सांगते उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 के लिए प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 01 जुलाई 2020 बुधवार को किया जाएगा। दावे-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 01 जुलाई से 09 जुलाई 2020 के मध्य होगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई 2020 बुधवार तक होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अगस्त 2020 को किया जाएगा।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि नगर पालिक निगम देवास तथा 13 नगर परिषदों में कुल 426 मतदान केन्द्र स्थापित है। नगर निगम देवास तथा 13 नगरीय निकायों में 3 लाख 69 हजार 765 मतदाता हैं। कार्यक्रम अनुसार दिनांक 01 जुलाई 2020 से 09 जुलाई 2020 तक नगरीय निकायों के निर्धारित फार्मों पर दावा-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। जिनमें फॉर्म-01 मतदाता सूची में नाम परिवर्धन हेतु (नया नाम जुड़वाने हेतु)। फार्म-2 विलोपन- (मतदाता सूची में नाम सम्मिलित होने पर आपत्ति)। फार्म-3 संशोधन -(मतदाता सूची की प्रविष्टि में सुधार किए जाने के लिये)। फार्म-4 अपील -(रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विरूद्ध अपील) तथा दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावा आपत्ति फार्म प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 1 प्राधिकृत कर्मचारी की नियुक्ति की जावेगी।

     बैठक में बताया गया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल भी प्रत्येक वार्ड हेतु एक बूथ लेवल एंजेट की नियुक्ति करें जिसके नियुक्ति फार्म (1 एवं 2) पर की जा सकती है। मतदाता सूची की एक निःशुल्क प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधि को मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के पश्चात उपलब्ध कराई जावेगी। दावा आपत्ति संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी प्रस्तुत किये जा सकते है।

                                मतदाता संख्या

Øa-नगर निकाय का नामवार्डों की संख्यामतदान केन्द्रों की संख्यादिनांक 01 जुलाई 2020 को प्रारूप प्रकाशन अनुसार मतदाता संख्या
पुरूषमहिलाअन्ययोग
1नगर पालिक निगम देवास452211229151187866241707
2नगर परिषद सोनकच्छ151565456487013032
3नगर परिषद पीपलरांवा15153592342307015
4नगर परिषद भौंरासा15154560439208952
5नगर परिषद टोंकखुर्द15153088309806186
6नगर परिषद बागली15153835387907714
7नगर परिषद करनावद15154011390607917
8नगर परिषदहाटपीपल्या151563586110112469
9नगर परिषद लोहारदा15153677348907166
10नगर परिषद कांटाफोड15153996378017777
11नगर परिषद सतवास151555285348010876
12नगर परिषद कन्नौद151569177014113932
13नगर परिषद खातेगांव1525100609797119858
14नगर परिषद नेमावर15152693247105164
योग24042618777518198010369765

 

त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम

कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम अनुसार दिनांक 01 जुलाई 2020 से 09 जुलाई 2020 तक त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्धारित फार्मों पर दावा-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। मतदाता सूची में नाम परिवर्धन के लिए (नया नाम जुड़वाने हेतु। विलोपन- मतदाता सूची में नाम सम्मिलित होने पर आपत्ति। संशोधन मतदाता सूची की प्रविष्टि में सुधार किए जाने के लिये। अपील (रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विरूद्ध) अपील। दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दावा आपत्ति प्राप्ति केन्द्र स्थापित कर प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है दावा आपत्ति संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी प्रस्तुत किये जा सकते है।

 त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम

Ø-कार्यवाहीअवधि
1मतदाता सूची का प्ररूप प्रकाशन01 जुलाई 2020 (बुधवार)
2दावे – आपत्ति प्राप्त करना01 जुलाई 2020 (बुधवार) से 09 जुलाई 2020 (गुरूवार)
3दावे आपत्तियों का निराकरण15 जुलाई 2020 (बुधवार) तक
4मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन04 अगस्त 2020 (मंगलवार)

  • 06 जनपद पंचायतों में कुल 1449 मतदान केन्द्र स्थापित

 

क्रaजनपद पंचायत

का नाम

जिला पंचायत सदस्यजनपद पंचायत सदस्यसरपंच पदपंच पदग्राम पंचायतों की संख्यामतदान केन्द्रों

की संख्या

दिनांक 01 जुलाई 2020 को प्रारूप प्रकाशन अनुसार मतदाता संख्या
पुरूषमहिलाअन्ययोग
1देवास4259614039629682994790983162095
2सोनकच्छ220721096721735015846912197071
3टोंकखुर्द22064990641674699543311190307
4बागली525123117112333192646869631179610
5कन्नौद4248518058526877242719044149150
6खातेगांव3247215987221461288563276117621
कुल201385128063512144941132338451516795854

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button