देवासराजनीति

पेट्रोल ,डीजल ,घरेलू गैस और बढ़ते बिजली के दामों को लेकर कांग्रेस जनो ने उपवास कर धरना दिया

देवास। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ ही घरेलू गैस की टंकी के दाम भी पहले 680 रुपये थे अब 780 रुपये हो गए हैं उस पर भी 100 रुपये बढ़ गए हैं । वही गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी कुछ माह से उपभोक्ताओं के खाते में नहीं आ रही है। इसी के साथ बिजली के दाम पहले से बड़े हुए हैं बावजूद नियामक आयोग के द्वारा बिजली महंगी करने का सुझाव दिया गया है जो कि शीघ्र लागू हो जाएगा ।वही केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी बिल लोकसभा में पास किया गया है इन सब मुद्दों को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मंडूक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात उपवास रख धरना दिया।।

धरने को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से पेट्रोल डीजल पर प्रदेश सरकार से टैक्स कम करने की मांग की वहीं केंद्र सरकार से बड़े हुए गैस के दाम तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि लगातार किसान ठंड के इस मौसम में दिल्ली की सड़कों पर काले कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं उनके साथ भी न्याय किया जाए और शीघ्र ही किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाए

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हम महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने वाले कांग्रेस जन प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज हमने यह सांकेतिक उपवास रख कर आंदोलन किया है। आगे हमें जैसा प्रदेश कांग्रेस का आदेश मिलेगा हम आंदोलन करेंगे अगर यह हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है। धरना कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष आनिल गोस्वामी में ने माना।। धरने को प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता शौकत हुसैन पण्डित जयप्रकाश शास्त्री रेखा वर्मा नजर शेख नरेंद्र यादव अजीत भल्ला प्रदीप चौधरी शबाना सुहेल राजेश राठोड वंदना पांडे पोप सिंह परिहार चंद्रपाल सिंह सोलंकी अमितेश पांडे पंकज जोशी राधाकिशन सोलंकी डॉ सुरेश शर्मा दिग्विजय सिंह झाला मनोज हेतावल यश वीर गोयल सूरज सिंह चावड़ा साधना प्रजापति धर्मेंद्र पटेल राजेश जयसवाल आदि ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मांग की की पेट्रोल डीजल एवं गैस पर शीघ्र ही मूल्य वृद्धि वापस सो वही नियामक आयोग के द्वारा जो बिजली के दाम बढ़ाने का निर्णय हुआ उसे निरस्त किया जाए धरने के दौरान गैस की टंकी एवं बॉटल में पेट्रोल भरकर भी प्रदर्शन के दौरान रखा गया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता ज्ञान सिंह दरबार कालू बोस प्यारे मियां पठान सन्तोष मोदी ज़ाकिर उल्ला शेख़ शकील शेख इतिहास से बल्लू रोहित शर्मा दीपेश कानूनगो सलीम पठान रूपेश कल्याणी सतीश पुजारी कमलेश गुप्ता प्रवीण श्रीवास्तव दिनेश मिश्रा मुकेश शर्मा प्रवेश एक नारायण खड़के सुजीत सांगते उर्दू शेख इसान राणा लक्की मक्कड़ राजेश दांगी संतोष बेस अलका शर्मा प्रमोद सुमन राहुल पवार दिलीप परमार शाहिद मोदी संतोष मोदी जाकर शेख जाहिद शेख जानी भाई नफीस खान इस अवसर पर कांग्रेस नेता ज्ञान सिंह दरबार विक्रम पटेल उमेश प्रताप सिंह गोड़ अकील हुसेन कालू बोस प्यारे मियां पठान अलका शर्मा बैरागी मेडम कैलाश पटेल शकील शेख इम्तियाज शेख़ भल्लू रोहित शर्मा दीपेश कानूनगो सलीम पठान रुपेश सतीश पुजारी कमलेश गुप्ता प्रवीण श्रीवास्तव दिनेश मिश्रा मुकेश शर्मा प्रवेश सुजीत सांगते लक्की मांकड़ राजेश डॉगी संतोष बेस डॉ रितेश शर्मा परवीन श्री वास्तव राहुल पवार गोवरधन देसाई ईशानराणा शाहिद मोद ड़ेनी पहलवान जानी भाई परवेज शेख़ नफीस खान गुल्लू मंगानी घनश्याम पटेल जयप्रकाश मालवीय अबिद कुरेशी कुरेशी मुरलीधर गुप्ता कमलेश गुप्ता मुकेश थावलिया रश्मि मिश्रा सुरेश चौधरी मोहनलाल शर्मा गुलाब सिंह ठाकुर मिर्जा कादिर बैग जहीर शेख प्रमोद सुमन छोटू सिंह गुर्जर जय प्रकाश मालवीय वसीम हुसेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button