

वेतन मात्र 8 हजार लेकिन करोड़ों की संपत्ति, EOW ने कन्नौद में सोसाइटी सेल्स मैन के 3 ठिकानों पर छापा मारा
देवास लाइव। आर्थिक अन्वेषण शाखा यानी EOW उज्जैन की टीम ने डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में देवास जिले के कन्नौद मैं सहकारी सोसायटी के सेल्स मैन गोविंद पिता भोलू बागवान निवासी डोकाकुई, कन्नौद जिला देवास के तीन ठिकानों पर छापा मारा।
प्रारंभिक जांच में करोड़ों की जमीन और संपत्ति सामने आई है। 49 बीघा जमीन, तीन पक्के मकान, गोडाउन, ट्रैक्टर और कई वाहन अब तक सामने आए हैं। सेल्स मैन का वेतन मात्र ₹8000 था लेकिन उसने करोड़ों की संपत्ति जोड़ी।
ईओडब्ल्यू से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने फर्जी तरीके से अपने दोनों बेटों की पहचान भी बदल दी थी और उसके पास से दोनों के फर्जी PAN और VOTER CARD भी बरामद हुए हैं। यह काम उसने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए किया था।
आरोपी पूर्व में भी फर्जी बैंक लोन माफ करवाने के नाम पर कई किसानों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी दर्ज किया गया था और आरोपी कन्नौद थाने में भी बंद रहा था।