देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने नागरिकों से की अपील 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्ति निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण अवश्य कराए

3
  • 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन
  • 31 मार्च 2021 को 2 हजार 980 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया

देवास 31 मार्च 2021/ कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी, जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। अब शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 54 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम. पी.शर्मा ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण 1 अप्रैल 2021 गुरुवार को जिले की 48 स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा कोविड 19 का निःशुल्क टीकाकरण शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में, जिला चिकित्सालय देवास, जीएनएमटीसी नर्सिंग कॉलेज देवास, मल्हार स्मृति मंदिर देवास, यूपीएससी बावडिया, यूपीएससी इटावा, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, संजीवनी क्लिनिक नागदा, संजीवनी क्लीनिक मेंढकी, गीता भवन हॉस्पिटल स्टेशन रोड, शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षषण केंद्र सिंगावदा,(अमलतास बांगर) जिला न्यायालय एबी रोड देवास ,भंडारी हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड देवास, सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाईजगवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बावड़ीखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटाफोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानीगांव, उप स्वास्थ्य केंद्र डांगराखेड़ा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बागली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपिपलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलाताज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुंजापुरा, स्वास्थ केंद्र रतनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनगर, उप स्वास्थ्य केंद्र चापड़ा, उपस्वास्थ्य केंद्र करनावद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डबलचैकी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजनास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरण गांव, उप स्वास्थ्य केंद्र ओमकारा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनकच्छ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोरासा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावां, उप स्वास्थ्य केंद्र गंधर्वपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैबाराधीरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावद, उप स्वास्थ्य केंद्र्र शिप्रा, इन स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क टीके लगाये जा रहे है। निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु क्षेत्र के बीएलओं से सम्पर्क करके वैक्सीनेशन जानकारी ले सकते है। इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा अपील की गई है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं। कोविड -19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version