देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

काला बाजारी के गोरख धन्धे पर चोट, सालिग्राम ढाबे पर छापा, करीब 27 लाख का डीजल, ऑयल और अवैध शराब जप्त

1

देवास लाइव। बीएनपी पुलिस ने काला बाजारी हेतु अवैध संग्रहण किए जा रहे डीजल, काला आईल एवं अवैध शराब पर कार्यवाही कर 26 लाख 72 हजार का मश्रुका जप्त करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह द्वारा देवास मे कालाबाजारी, अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए एएसपी जगदीश डाबर, सीएसपी विवेक सिंह, डीएसपी किरण शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 22 दिसंबर की रात मे मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए, ग्राम खटाम्बा के सालगराम ढाबे के पीछे दबिश दी गई । दबिश मे बडी मात्रा मे डीजल और काला आईल एवं अवैध शराब जप्त की गई , जिसमे 200-200 लीटर के कुल 10 ड्रम काला आईल करीब 2000 लीटर कीमती एक लाख रूपए , 05 काले आईल के 200-200 लीटर के खाली ड्रम सहित एक टैंकर एमपी 09 के बी 6212 पम्प लगा हुआ जिसमे करीब 3000 लीटर काला आईल भरा था , कीमती करीब 25 लाख रूपए , 03 ड्रम 200-200 लीटर के जिनमे कुल 500 लीटर डीजल भरा हुआ , एवं डीजल नापन की माप , झब्बी , मोटर आदि जप्त की गई , तलाशी मे उक्त अवैध संग्रहण के अलावा अवैध 24000 रू कोमत की 04 पेटियो मे भर 150 क्वार्टर अंग्रेजी शराब अलग – अलग कंपनी की करीब 30 लीटर जप्त की गई , मौके से आरोपी ढाबा संचालक हुनेरसिंह पिता अंतरसिंह धाकड नि 0 खटाम्बा को गिरफतार कर थाना बैंक नोट प्रेस देवास मे अप क 635/2020 धारा 185 भादवि एवं 3 , 7 , ई 0 सी 0 एक्ट , 34 आबकारी अधि 0 का पकरण दर्ज किया गया ।

जप्त माल : -10 ड्रमो मे भरा 2000 लीटर काला आईल – कीमती एक लाख रू एक टैंकर काले आईल का भरा हुआ – कीमती 25 लाख रूपए 03 ड्रमो मे भरा 500 लीटर डीजल – कीमत 40 हजार रूपए 4 पेटीयो मे भरे 150 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब अलग – अलग कंपनी की कीमती 24 हजार रू 05 खाली ड्रम – कीमती 08 हजार कुल जप्त मश्रुका कीमती 26 लाख 72 हजार रूपए

गिरफ्तार आरोपी
भोपाल रोड खटाम्बा के सालगराम ढाबा का संचालक हुनेरसिंह पिता अंतरसिंह धाकड खटाम्बा देवास
पुलिस टीम : – थाना प्रभारी बीएनपी निरीक्षक मुकेश इजारदार , उनि 0 रमेश कल्थिया , सउनि 0 मो 0 फरीद , सउनि 0 सुरेश मिश्रा , प्रआर 265 आनंदसिंह प्रआर 254 द्वारका प्रसाद , आर . 138 रशोद , आर . 319 हेमंत डाबी की विशष भूमिका रही ।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version