देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास लाइव को मिला पाठकों से सम्मान, यूट्यूब पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर, चैनल हुआ वेरीफाइड, पांच लाख लोगों तक पहुँच

2

देवास लाइव देवास जिले के अपने ऑनलाइन मीडिया नेटवर्क यानी देवास लाइव को पाठकों का भरपूर प्यार और सम्मान मिला है।

देवास लाइव न्यूज़ के नेटवर्क में शामिल यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। गूगल ने चैनल को वेरीफिकेशन बेज भी प्रदान किया है। इसके अलावा देवास लाइव के फेसबुक पेज पर करीब 1.35 लाख फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर ही देवास लाइव के ग्रुप में करीब 35 हजार नागरिक जुड़े हुए हैं। अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क को मिलाकर देवास लाइव की रीच करीब 5 लाख लोगों तक पहुंच चुकी है। देवास लाइव के कुछ वीडियो एक करोड़ से भी अधिक बार देखे गए हैं।

पाठकों ने किया भरोसा और दिया सम्मान

देवास को एक लोकल न्यूज़ कंटेंट प्रोवाइडर की बेहद आवश्यकता थी। हमने 2011 में timeshindi.com नाम से ऑनलाइन सफर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में डाटा महंगा होने से कुछ हज़ार लोग ही इसे देख पाते थे। फिर भी टाइम हिंदी ने अपनी छाप इस शहर पर छोड़ी। 2015 में इंटरनेट डाटा क्रांति आने के बाद देवास लाइव की शुरुआत 2016 में की गई। निष्पक्ष न्यूज़ कंटेंट और जिम्मेदार पत्रकारिता करते हुए देवास लाइव ने पाठकों का भरोसा जीता। आज 4 साल के छोटे से सफर में देवास लाइव मध्य भारत का बड़ा स्टैंडअलोन ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म बना है। हम सभी पाठकों सम्मानित नागरिकों और सुधि वर्ग का आभार प्रकट करते हैं। आगे भी देवास लाइव जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा इसका पूरा प्रयास करेंगे।

धन्यवाद सहित
सौरभ सचान
एडिटर एंड चीफ
देवास लाइव न्यूज़

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version