देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: उफनते नाले में बह गई मारुति वैन, दो लोगों की लाशें मिली, दो की तलाश जारी

0

Security Check Required

null

देवास लाइव। रक्षाबंधन का दिन देवास के लिए हादसों का दिन रहा। थोड़ी सी बारिश में कमलापुर के पास एक नाला उफान पर आ गया और वहां से गुजर रही मारुति वैन नाले में समा गई।

मारुति वैन में पांच लोग बैठे थे जिसमें से 13 वर्षीय बालक अपनी जान बचाने में सफल हुआ लेकिन चार लोग वेन के साथ ही बह गए। इसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला और पुरुष की लाश नाले से बरामद की गई है लेकिन अभी तो लोगों की तलाश जारी है।

हादसे में वैन में सवार यात्रियों में पप्पू एवं रेखा बाई का शव रपटे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नाले में मिल चुका है। कस्तूरी बाई और बाबूलाल नामक वैन सवार यात्रियों की तलाश अभी की जा रही है। वही अर्जुन नाम का 13 वर्षीय बालक दुर्घटना के बाद गाड़ी से बाहर निकल आया था।

Security Check Required

null

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version