देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: विशाल मेगा मार्ट और उसके पास में मधुरम स्वीट्स द्वारा सर्विस रोड पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया

0

निगम द्वारा अवैध पार्किंग अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही

dewas news, विशाल मेगा मार्ट और मधुरम स्वीट्स द्वारा रोड पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया

देवास लाइव। अवैध रूप से किये गये पार्किंग निर्माण कार्य को हटाये जाने की कार्यवाही नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे की गई।

शहर के मुख्य मार्ग इन्दौर रोड के सर्विस रोड पर विशाल मेगामार्ट के परिसर मे किये गये पार्किंग स्थान पर रोड से 2 फीट उंचा भराव कर ब्लॉक लगाये गये। जिससे मॉल मे आने वाले वाहन सर्विस रोड पर लगाये जाने लगे। जिससे सर्विस रोड पर आवागमन मे बाधा उत्पन्न होने से अवैध पार्किंग अतिक्रमण को निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनो से हटाया जाने की कार्यवाही की गई।

विशाल मेगामार्ट संबंधित सुपर वाईजर द्वारा मौके पर उपस्थित निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती से अनूरोध कर स्वंय 24 घंटे मे ब्लॉक आदि पार्किगं अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु कहा गया। जिस पर निगम द्वारा 24 घंटे के अन्दर किये गये अवैध पार्कंग निर्माण, लगाये गये ब्लॉको को हटाकर अतिक्रमण से मुक्त करने तथा सर्विस रोड पर पार्किंग नही करने की सख्त हिदायत दी गई।

निगम की कार्यवाही मे वार्ड उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, प्रभारी अधिकारी आरएस केलकर निगम की टीम के साथ उपस्थित रहे।

dewas news, विशाल मेगा मार्ट और मधुरम स्वीट्स द्वारा रोड पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version