देवासप्रशासनिक

31 जुलाई को शहरी क्षेत्रों में 16 और ग्रामीण क्षेत्रों में 63 स्थानों पर टीकाकरण होगा, देखिए डिटेल

 

जिले में 31 जुलाई 2021,शनिवार को 79 सत्रों आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र देवास में 16 और ग्रामीण क्षेत्र मे 63 सत्र

………………..

शहरी क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 16 सत्र आयोजित होंगें। केवल एक सत्र मल्हार स्मृति भवन मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 15 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे।

……………………..

जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा।

———

कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 30 जुलाई 2021 को दोपहर 3.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गये है।

………………..

ग्रामीण क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 63 सत्र आयोजित होंगें। केवल एक सत्र सिविल अस्पताल कन्नौद मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 62 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे।

ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।

……………………..

    देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह,एवं ग्रामीण क्षेत्र मे सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाशसिंह चोहान के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं।

       मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास शहरी क्षेत्र मे 31 जुलाई 2021,को कोविड-19 टीकाकरण, के 79 सत्र आयोजित होंगे।शहरी क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 16 सत्र आयोजित होंगें। केवल एक सत्र मल्हार स्मृति भवन मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 15 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे। जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। मल्हार स्मृति मंदिर देवास,आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोराहा, देवास,गीता भवन देवास, भंडारी अस्पताल देवास, शिशु विहार स्कूल, मिल रोड, चिम्नाबाई के सामने, न्यू चिल्ड्रन होम मोती बंगलो देवास ,न्यू एरा स्कूल आवास नगर, शांति बाल निकेतन, तारानी कॉलोनी देवास, एस्कॉर्ट जूनियर कोलेज गंगा नगर देवास, हिमालय अकादमी, राधागंज देवास, सरकारी स्कूल आलोट पयगा नयापुरा देवास वार्ड-नंबर 36,इस्लामिया क्रमिया स्कूल शुक्रवरिया हाट, देवास, मा. विद्यालय क्रमांक 02 खारी बावड़ी देवास, सरस्वती विद्या मंदिर सम्राटपुरी बालगढ़, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, ब्राइट स्टार स्कूल इंद्रा नगर देवास इन सत्रो हेतु कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 30 जुलाई 2021 को दोपहर 3.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गये है।

     ग्रामीण क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 63 सत्र आयोजित होंगें। केवल एक सत्र सिविल अस्पताल कन्नौद मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 62 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे। सोनकच्छ सीएचसी-एचएस स्कूल, भोरासा पीएचसी, ग्राम पोलाय जागीर- एसएचसी पोलयजागीर, पीएचसी पीपलरावा,ग्राम जगदीशपुर -एसएचसी बाबई,एसएचसी छायान मैना, एसएचसी लंदन,एसएचसी सांवर,ग्राम कुमारियाराव- एसएचसी बिसाखेड़ी,ग्राम पटाड़िया नजदिक – एसएचसी राजापुर,ग्राम घिचलय – एसएचसी घिचालय, ग्राम लकुमडी – एसएचसी लकुमडी, ग्राम सादाखेड़ा – एसएचसी साडीखेड़ा, ग्राम फवड़ा – एसएचसी अरनिया जागीरो,ग्राम बेराखेड़ी – एसएचसी खेरिया जागीर,सीएचसी बागली, सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया, सरकारा एक्सीलेंस एचएसएस स्कूल उदयनगर, पीएचसी पंजापुरा, पीएच कमलापुर, पीएचसी रतनपुर, गुसाट (एसएचसी टप्पा), कर्णावद एसएचसी,पीएचसी अमलताज, टप्पासुकलिया एसएचसी,बिलावली इस्माइलखेड़ी), नानुखेड़ा ( अमलताज), धीगरखेड़ा भीलमला, बिज्जूखेड़ा एसएचसी, जिखादाखेड़ा एसएचसी), डेहरिया साहू बोरखेड़ा पूर्व गोपीपुर (कमलापुर),एक्सीलेंस होस्टल खातेगांव अंबेडकर भवन खातेगांव पीएचसी हरंगों,एससीएच उमरिया , एसएचसी ओमकारा , एसएचसी विक्रमपुर ,एसएचसी मछव ,एसएचसी बुराड,एसएचसी कोलार , एसएचसी गणोरा , एसएचसी सुखेड़ी -सत्र एसएचसी सोमगांव – सत्र ग्राम दयात (एसएचसी मुरजल) ,एसएचसी जियागांव , एसएचसी एकलेरा ग्राम सिराल्या रेवतिर (एसएचसी कांजीपुरा) सरकारी गर्ल्स एचएसएस कन्नोद सरकारी उत्कृष्ट स्कूल कन्नोद, सिविल अस्पताल कन्नोद (कोविक्सिन) द्वितीय खुराक,एसएचसी डागराखेड़ा सरकारी लड़कों एचएसएस सतवास पीएचसी बैजगवाड़ा,एसएचसी धसाद पीएचसी लोहरदा ,सरकारी लड़कों एचएसएस काटाफोड, पीएचसी पेनगांव, पीएचसी कुसमानिया एसएचसी सुंद्रेल, इन ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण सत्र मे पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।, कोविशील्ड के प्रथम डोज के 84 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं एवं को-वैक्सीन के प्रथम डोज के 28 दिन पश्चात दुसरा डोज अवश्य लगवाये । कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button