Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। वार्ड क्र. 9 के पार्षद पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि नगर निगम द्वारा आम जनता की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। श्री कानूनगो ने बताया कि निगम द्वारा कलेक्टर बंगले से लेकर सिविल लाईन थाने तक एवं वन मंडल मार्ग पर सौंदर्यीकरण के तहत विद्युत पोल लगाए गए हैं, जिसकी कोई उपयोगिता यहां पर नजर नहीं आती है।
यही विद्युत पोल अगर सयाजी द्वार के आसपास या माता टेकरी के रपट मार्ग, शीलनाथ धुनी पर लगाये जाते तो शहर की सुंदरता ज्यादा निखरती लेकिन इन गलियों मेंं इन सजावटी विद्युत पोल का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा है। सयाजी द्वार एबी रोड पर स्थित है तथा यह प्राचीन द्वार गायकवाड महाराज द्वारा निर्मित किया गया था जो कि आज हमारी विरासत के रूप में खड़ा है जहां से हजारों लाखों लोगों का आना जाना रहता है तथा माता टेेकरी रपट मार्ग से भी माता के लाखों भक्त माता के दर्शनों के लिये पहुंचते हैं। शीलनाथ धुनी के नाम से भी देवास की पहचान है अगर यह पोल यहां पर लगते तो शहर की सुंदरता ओर बढ़ जाती लेकिन गलियों में इन विद्युत पोलों को लगाकर देवास की जनता केे पैसे का दुरूपयोग किया गया है।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।