देवासप्रशासनिक

Dewas live exclusive: देवास में 27 मई से चालू होगी कृषि उपज मंडी, सब्जी मंडी में सिर्फ आलू और प्याज की नीलामी होगी

देवास लाइव। देवास में लंबे समय के इंतजार के बाद 27 मई से कृषि उपज मंडी शुरू होने जा रही है। इसी के साथ सब्जी मंडी में फिलहाल सिर्फ आलू और प्याज की नीलामी होगी। कुछ समय बाद सब्जियां भी शुरू कर दी जाएंगी।

विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि कल से कृषि उपज मंडी शुरू कर दी जाए और सब्जी मंडी में आलू और प्याज की बिक्री शुरू हो जाए। इस बाबत प्रशासन द्वारा आज आदेश जारी कर दिया जाएगा।

विधायक गायत्री राजे पवार ने किसानों से अपील की है कि, किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए मंडी को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। किसानों को संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सरकार अब धीरे-धीरे लॉक खोलना चाहती है ताकि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जा सके। किसानों को लगातार हो रही समस्या को देखते हुए आसपास के जिलों में भी मंडियां शुरू कर दी गई है। देवास में कृषि उपज मंडी में नीलामी प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी लेकिन सब्जी मंडी में फिलहाल आलू और प्याज की ही नीलामी होगी।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button