Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। वन विभाग के डीएफओ पीएम मिश्रा के सी.सीएफ पद पर पदोन्नत होने पर एक समारोह में माँ चामुण्डा सेवा समिति द्वारा शाल, श्रीफल, माँ की चुनरी एवं पगड़ी पहनाकर विदाई दी गई।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि माँ चामुण्डा की कृपा एवं उनकी पावन गोद में देवास जिले के जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में माँ चामुण्डा की हरी भरी शंकरगढ की पहाड़ी पर वृहद पैमाने पर पौधा रोपण करने का अवसर मिला व मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल के सानिध्य में 4 वर्षो तक सेवा का अवसर मिला उसके लिए मैं कृतज्ञ हूॅ। माँ चामुण्डा की कृपा एवं आशीर्वाद को कभी न भूल पाउंगा। इस अवसर पर समिति के नरेन्द्र मिश्रा, इंदरसिंह गौड, रामेश्वर जलोदिया, ए.के.जोशी, दिनेश सावलिया, संतोष शुक्ला, अमित सोलंकी, डी.एस. चौहान, गजानं बिरला, बजेश तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया तथा आभार रमेश पटेल एवं हेमंत जोशी ने माना।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।