देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म: आरोपी गिरफ्तार

4

देवास लाइव। ग्राम भीमताल सगोनिया में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र टांकिया ने जबरन दुष्कर्म किया। घटना 26 अगस्त 2024 की रात करीब 9 बजे की है, जब बालिका अपने घर के आंगन में बैठकर बर्तन धो रही थी और उसकी मां घर के अंदर खाना बना रही थी। उसी समय, पड़ोस में रहने वाला धर्मेंद्र टांकिया आया और बालिका का मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती की। बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़कर बाहर आई, जिसे देखकर आरोपी धर्मेंद्र टांकिया वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद बालिका ने अपनी मां के साथ थाना हरण गांव में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी धर्मेंद्र टांकिया के खिलाफ धारा 64(1), 65(1), 137(2) BNS एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, और एसडीओपी केतन अदलक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 अगस्त 2024 को आरोपी धर्मेंद्र टांकिया को गिरफ्तार कर न्यायालय खातेगांव के समक्ष पेश किया, जहां से उसे कन्नौद जेल भेजा गया।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी हरण गांव शुभम सिंह परिहार, आर. संदीप मेवाड़ा, सैनिक संदीप तोमर, और साइबर सेल के सचिन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version