देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत लागू हूई आदर्श आचार संहिता के नियमो के पालन मे आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग की टीम को संपत्ति विरूपण के अन्तर्गत निगम सीमा क्षेत्र मे लगे बैनर, पोस्टर, कटआउट, झण्डे हटाये जाने के साथ ही दीवारो पर लिखे राजनैतिक स्लोगनो की पुताई भी की जाने के निर्देश दिये।
निगम सीमा के अन्तर्गत राजनैतिक दलो के बैनर, पोस्टर, झण्डे, कटआउट व अन्य सामग्री जो आचार संहिता के नियमो को प्रभावित करती हैं ऐसी सामग्री को हटाये जाने का कार्य निगम की टीम द्वारा निरंतर किया जा रहा है साथ ही दीवारो पर लिखे राजनैतिक स्लोगनो की पुताई का कार्य भी निरंतर रूप से जारी है। आयुक्त के निर्देशो के पालन मे लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा शहर मे लगे बेनर, पोस्टर, झण्डे व अन्य सामग्री को निकाली जाकर उन्हे जप्त किया गया तथा राजनैतिक स्लागनो की पुताई की जा रही है। आयुक्त ने टीम को कहा है कि आदर्श आचार संहिता के नियमो का पालन किये जाने हेतु सम्पूर्ण शहर मे भ्रमण कर ऐसी सामग्रीयां जो आचार संहिता के नियमो के विरूद्ध हों उन्हे तत्काल जप्त की जाने की कार्यवाही सख्ती से की जावे।