Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। नवरात्री पर्व पर निगम द्वारा की जा रही सफाई व शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्थाओ का रात्रीकालीन निरीक्षण आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा किया गया तथा सफाई मित्रो व अन्य कर्मचारियो को सौंपे गये दायित्वो पर किये जा रहे कार्याे की जानकारी संबंधित अधिकारियो से ली गई। आयुक्त ने सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र मे साफ सफाई व्यवस्था को निरंतर चाक चौबंद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर व बाहर से माताजी टेकरी पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ को स्वच्छ वातावरण मिले तथा शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इस हेतु संबंधित अधिकारियो को कार्याे की मानिटरिंग किये जाने के भी निर्देश आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान दिये गये। आयुक्त ने रात्रीकालीन निरीक्षण के दौरान टेकरी पर स्थित शौचालयो के साथ ही रपट व सीढी मार्ग पर स्थित शौचालयो का भी निरीक्षण किया तथा शौचालयो मे पर्याप्त पानी की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाटी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड आदि उपस्थित रहे।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।