Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भोपाल रोड देवास स्थित सेन थॉम एकेडमी में डॉ. वरुण कपूर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा “साइबर सुरक्षा: खतरे और जागरूकता” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूल के अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस एवं निदेशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. वरुण कपूर का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मार्थोमा सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर से फादर टाम्स नैनन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। स्कूल के लगभग 1200 छात्र- छात्राओं एवं 100 से अधिक शिक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. कपूर ने सायबर अपराध बढ़ने के कारणों एवं उससे बचने के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि बुलिंग, फिशिंग, स्टॉकिंग, ग्रुमिंग जैसे सायबर अपराधों से पूरा विश्व जूझ रहा हैं। आप सबका सतर्कतापूर्ण व्यवहार एवं सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। इसके साथ ही ऑन लाईन गेमिंग का एडिक्शन भी एक तरह का गेमिंग डिसआर्डर है। छात्र-छात्राओं को इससे बचने की सलाह दी तथा जिज्ञासु छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान भी डॉ. कपूर ने सहजता से किया।कार्यशाला में उत्साह से भाग लेकर प्रश्नों के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं में नित्या वैश्य, प्रिया पटेल एवं आदित्य वर्मा को डॉ. कपूर ने प्रमाण-पत्र व बैज प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मैरी रुमल एवं आभार प्राचार्या श्रीमती डॉ. उषा नायर द्वारा व्यक्त किया गया।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।