ऊपरी रंग रोगन तो कर दिया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर नहीं सुधरे, प्रसूता से 6 हजार मांगे, कलेक्टर ने की बड़ी करवाई

 देवास लाइव। देवास के जिला अस्पताल में रंग रोगन कर भले ही उसे कायाकल्प कहा जा रहा हो लेकिन उसके अंदर की आत्मा यानी डॉक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पिछले दिनों अस्पताल में एनेस्थेटिक डॉ ना होने की वजह से एक प्रसूता से ₹6000 की मांग की गई। जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान को की गई। इसके बाद कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है।

 प्रसूता से 6 हजार मांगे जाने की शिकायत पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने लापरवाही अनुशासनहीनता बरतने पर सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ वी के सिंह, आरएमओ डॉ एमएस गोसर, डॉ शोभा राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं तथा डॉ. साधना वर्मा के निलंबन हेतु प्रस्ताव आयुक्त उज्जैन को भेजा है। नर्सिंग ऑफिसर मधु वर्तवाल को निलंबित किया है।

Exit mobile version