देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास की जुड़वा बहनों की बड़ी उपलब्धि: खेलो MP यूथ गेम्स में श्रेष्टि व मिस्टी गुर्जर का राज्य स्तरीय चयन

230

देवास। खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश तथा मध्य प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक भोपाल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उज्जैन जोन की महिला वॉलीबॉल टीम से देवास के सरस्वती बाल विनय मंदिर स्कूल की कक्षा 10वीं की जुड़वा छात्राओं श्रेष्टि गुर्जर और मिस्टी गुर्जर का चयन हुआ है।
दोनों छात्राएं नर्सरी कक्षा से ही सरस्वती बाल विनय मंदिर स्कूल में अध्ययनरत हैं और पिछले दो वर्षों से विद्यालय में नियमित रूप से वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय टीम में किया गया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य मोहित ठाकुर ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
वॉलीबॉल प्रशिक्षक अर्जुन सोलंकी ने बताया कि श्रेष्टि और मिस्टी प्रारंभ से ही खेल के प्रति समर्पित रही हैं और नियमित प्रशिक्षण से उनके खेल में लगातार सुधार हुआ है।
विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने दोनों जुड़वा बहनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version