खातेगांव SDM के देवास स्थित सरकारी आवास में चोरी, चोर पत्र लिखकर गया जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर

 

देवास लाइव। खातेगांव एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में पिछले दिनों चोरी की वारदात हो गई। 

शनिवार शाम को जब वे देवास स्थित सरकारी आवास पर आए तो उन्होंने ताला टूटा देखा। ज्यादा सामान नहीं मिलने से चोर बौखला गया और एक पत्र SDM के नाम छोड़ गया जिसमें उसने लिखा “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 दिनों पहले डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था। डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास है। पिछले 15 दिनों से आवास में ताला लगा हुआ था, इसी दौरान उसमें चोरी की वारदात हो गई। शनिवार को जब एसडीएम आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। पुलिस को सूचना दी गई। इसी दौरान कुर्सी पर उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर एक पन्ना मिला जिसमें लिखा था कि “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”। 

संभवत: चोर को उम्मीद थी कि सरकारी अधिकारी के आवास में उसे जमकर नगदी और ज्यूलरी मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे नाराज होकर उसने पत्र लिखा।

कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट पर 30 हजार नगद, एक अंगूठी,चांदी की पायल और सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version