जिला अस्पताल की ब्लड बैंक अधिकारी की कोरोना से मौत, गर्भस्थ बच्ची को बचाया गया

मैटरनिटी लीव पर थीं, गर्भावस्था के दाैरान हुई पाॅजिटिव

देवास लाइव। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपनों को छीनता जा रहा है। शासकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ. खदीजा शेख पति माे. जिशान सिद्दीकी की शनिवार काे उपचार के दाैरान इंदाैर के भंडारी अस्पताल में माैत हाे गई। वे करीम कृपा के संचालक जमील शेख की पुत्री थी।


डाॅ. शेख की 1 वर्ष पहले शादी हुई थी और गर्भवती हाेने पर उन्होंने जिला अस्पताल से मैटरनिटी अवकाश ले लिया था। इसी दाैरान वह काेराेना पाॅजिटिव हाे गईं।


गर्भस्थ शिशु को संक्रमण से बचाने के लिए डाॅक्टराें के कहने पर 7 माह में ही ऑपरेशन किया और एक बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची काे एसएनसीयू में रखा है, जाे स्वस्थ्य है। ऑपरेशन के बाद डाॅ. शेख एक ही बार हाेश में आईं थीं, उसके बाद से काेमा में चली गईं। 1 सप्ताह तक कोमा में रहने के बाद शनिवार काे उनका निधन हाे गया, काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत इंदाैर के खजराना में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इधर देवास में यह दुख भरी खबर आते ही शोक की लहर छा गई।

Exit mobile version