जो लोग पब्लिक में काम कर रहे हैं और उच्च जोखिम में है उन्हें टीकाकरण का मौका, 2 जून से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे

 उच्च जोखिम समुह के व्यक्तियो हेतु अतिरिक्त टीकाकरण


देवास/कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु संभावित उच्च जोखिम समुह के व्यक्तियो हेतु अतिरिक्त टीकाकरण देवास शहर के चारो कोनो में दिनांक 2 जून 2021 से शुरु होगा। 

कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला तथा आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के द्वारा शहर में कुषाभाउ ठाकरे स्टेडियम इंदौर रोड, जीडीसी कॉलेज ईटावा उज्जैन रोड, तुकोजीराव पवांर स्टेडियम भोपाल रोड एवं सेंट थॉमस स्कुल बालगढ रोड पर उच्च जोखिम समुह के लोगों का टीकाकरण होगा।

 उच्च जोखिम समूह में उचित मुल्य दुकानो के विक्रेता स्लेंडर सप्लाय करने वाले विक्रेता पेट्रोल पंप स्टाफ, घरो पर काम करने वाली कामकाजी महिलायें, किराना दुकान व्यापारी सब्जी एवं गल्ला मंडी के विक्रेता हाथ ठेले वाले दुध वाले, वाहन चालक, साईड मजदुर, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षागार्ड एवं सेलुन वर्कर इत्यादि टीकाकरण करवा सकेंगे । 

इन टीकाकरण स्थल पर शासन निर्देशानुसार 100 प्रतिशत ऑनसाईड रजिस्ट्रेशन नगर निगम, श्रम विभाग द्वारा जारी गुमास्ता कार्ड अथवा नगर निगम, श्रम विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर किया जावेगा। टीकाकरण हेतु आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य होगा। टीकाकरण स्थल पर टोकन व्यवस्था रहेगी। जो पहले आयेगा उसे पहले टीका लगाया जायेगा। टीकारण स्थल पर कोविड 19 के नियमो का पालन करना होगा। एवं मास्क अनिवार्यतः पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज की दुरी का पालन करें एवं अपने हाथो को नियमित रुप से सेनेटाईज करते रहें।

Exit mobile version