देवास जिला युवा कांग्रेस द्वारा कल भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस पर “रोज़गार दो” अभियान चलाया जाएगा

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के निर्देश पर युवा कांग्रेस देश भर में फेल रही बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने बताया की देश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है पर केंद्र सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है,देश का युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। लॉकडाउन के चलते देश में कितने ही उद्योग व व्यापार बन्द हो गए जिससे बेरोजगारी दर और बढ़ चुकी है लेकिन सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई योजना नहीं है।
इसीलिए युवा कांग्रेस द्वारा कल 9 अगस्त को “रोज़गार दो” आंदोलन शुरू किया जाएगा। सभी बेरोजगार व्यक्ति अपना वीडियो बनाकर इस नंबर (9425047549) पर व्हाट्सएप करें ताकि आपकी आवाज़ को केंद्र सरकार तक पहुँचाया जा सके।

Exit mobile version