देवास लाइव। 21 जून 2020/कोविड-19 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों में से 02 पॉजिटिव मरीज एवं 04 संदिग्ध मरीज कुल-06 मरीज अमलतास अस्पताल देवास ,02 मरीज कन्नौद अस्पताल तथा 01 मरीज को जिला अस्पताल से छुट्टी दी गयी। इस प्रकार आज दिनांक 21 जून 2020 को 05 पॉजिटिव मरीजों एवम 04 संदिग्ध मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रुप से कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले सहित अस्पताल के कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया
सीएमएचओ डॉ आरके सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला निर्देशन में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष कार्ययोजना के तहत जिले में कार्य किया जा रहा हैं। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपने परिचितों को कोविड-19 लक्षण दिखाई देने पर या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई एवं डिस्चार्ज हुए मरीजों को व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह भी दी गई।
इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 138 पॉजिटिव मरीज कोरोना मुक्त हुए तथा 10 पॉजिटिव मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है एवं मात्र 57 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।