देवास जिले में हायर सेकेण्डरी के परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व होना होगा उपस्थित

देवास, 30 मई 2020/  मंडल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 की शेष बची परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। इस परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक संचालित की जायेंगी। परीक्षा केन्द्र में हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रेनिंग होगी।  थर्मल स्क्रेनिंग में समय लगता है, इसलिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को तय समय से एक घंटा पहले उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देख सकते हैं।

Exit mobile version