देवास में कांग्रेस द्वारा जिला पंचायत और जनपद पंचायत के समन्वय समिति में एक भी मुस्लिम नही, भड़के कांग्रेस उपाध्यक्ष

 

देवास लाइव। देवास जिला शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद सिद्दीकी आज अपनी की पार्टी कांग्रेस के विरोध में उतर आए। उन्हें इस बात का दर्द है की देवास जिले में कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए बनाई समन्वय समिति में एक भी मुस्लिम को स्थान नही दिया। 

उनका कहना है की नूरी खान का दर्द बिल्कुल सही था । प्रदेश कांग्रेश के द्वारा जिला पंचायत और जनपद पंचायत के समन्वय समिति बनाई गई है। उसमें देवास जिले के करीब करीब शीर्ष नेताओं के नाम है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है की प्रदेश कांग्रेस को देवास जिले में मुस्लिम नेता नहीं मिला जो जिले में मुसलमानों केबीच में काम करसके। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी को अब मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है । जो समाज आंख बंद करके 80% वोट 90% वोट कांग्रेस पार्टी को देता है ,प्रदेश कांग्रेस उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है । मेरा ऐसा मानना है अगर प्रदेश कांग्रेश ने कोई गलती की है तो जिले के कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बनती है वह प्रदेश कांग्रेस को इस बात से अवगत कराएं कि जिले में मुस्लिम वोटर बड़ी संख्या में है जो पंचायत चुनाव में करीब करीब 80 से 90% सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को ही वोट करते हैं ऐसे में समिति में एक मुस्लिम प्रतिनिधि भी होना चाहिए । कांग्रेस अगर इस तरह से मुस्लिमों को या मुस्लिम नेताओं को नजरअंदाज करेगी तो निश्चित रूप से कांग्रेस में मुस्लिम जो अभी तक वोट करते हैं वो ये सोंचने को मजबूर हो जाएं की कांग्रेस को वोट ना करें और कांग्रेस को आगामी जिला पंचायत चुनाव में पंचायत चुनाव में बड़े नुकसान का सामना करना पड़े।

Exit mobile version