देवास लाइव ने उठाया अमलतास मे कोरोना की महंगी जांच पर सवाल, कलेक्टर बोले ढाई हजार रुपए में होगी

देवास लाइव। अमलतास हॉस्पिटल की लैब में अब कोरोनावायरस की जांच ढाई हजार रूपए में होगी।
पत्रकार वार्ता में देवास लाइव ने महंगी जांच पर सवाल उठाए तब कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि उन्होंने अमलतास के संचालक मयंक राज भदोरिया को ढाई हजार में जांच के लिए कहा है जिसे उन्होंने मान लिया है।

उल्लेखनीय है कि देवास के अमलतास हॉस्पिटल में कोरोनावायरस की जांच के लिए एक लैब की स्थापना की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने पहले बताया था की निजी जांच 45 सौ में रुपए में होगी। खबर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके विरोध में प्रतिक्रिया की थी जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया। सरकारी रेट के हिसाब से निजी लैब 35 सौ तक ले सकती है, लेकिन कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने विशेष रूप से अमलतास के संचालक से बात की और ढाई हजार रूपए में जांच करने को राजी कर लिया।

Exit mobile version