निगम के दो झोन एवं दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार ने किया

देवास। नागरिको के नगर निगम संबंधि कार्यो को उनके ही क्षेत्रो मे कराने हेतु निगम द्वारा 3 झोन बनाये गये है। जिसमे झोन क्रमंाक 1 भगवती द्वार सराय एवं झोन क्रमंाक 2 उज्जैन रोड बस स्टेण्ड स्थित निगम भवन मे नवीन कार्यालय स्थापित किया गया। जिनका शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा फीता काटकर किया गया।विधायक द्वारा उज्जैन रोड बस स्टेण्ड स्थित भवन मे पंडित दीनदयाल रसोई योजना का भी शुभारंभ फीता काटकर एवं गरीबो को भोजन परोसका किया गया। जिसमे शहर के गरीब एवं मजदूर, निराश्रित लोगो को 10 रूपये मे भरपेट भोजन दीनदयाल रसोई योजना अन्तर्गत प्राप्त होगा। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि निगम के नवीन झोन मे क्षेत्र के रहवासियो को निगम संबंधी कार्यो को कराने हेतु अपने ही क्षेत्रो मे सुविधा प्राप्त होगी। जिसमे झोन क्रमांक 1 मे सम्मिलित वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 29, 30, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41 तथा झोन क्रमांक 2 मे वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 26, 27, 28 के रहवासी अपना निगम संबंधी समस्त कार्य अपने झोन मे ही करा सकेगें।न अवसरो पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मनीष सेन, भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिह बैस, संतोष पंचोली, जूगनू गोस्वामी, शकील अपना हरीश देवलिया, पूर्व पार्षद सत्यनारायण वर्मा, नरेन्द्र यादव, पार्षद प्रतिनिधी मुकेश शर्मा, परवेज शेख आदि सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version