देवास। पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बाईपास चौराहे पर गुरुवार शाम को अभद्रता एवं मारपीट की गई थी, इसके विरोध में शुक्रवार को शहर के पत्रकारों ने एकजुट होकर एसपी कार्यालय पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान और डीएसपी किरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की गई कि प्रेसजगत कोरोना के संकटकाल में, लाकडाउन का पालन करवाने में पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी, सक्रियता की लगातार सराहना कर रहा है । दिनरात एक कर रहे पुलिस जवानों का सकारात्मक खबरों का प्रकाशन, प्रसारण कर होंसला अफजाई कर रहा है । प्रशासनिक व्यवस्थाओ में सहयोग कर रहा है।
इसके बावजूद 6 मई गुरुवार को शाम 7 बजे के लगभग युवा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बायपास चौराहे पर पुलिसकर्मी द्वारा गालीगलौच एवम मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि में पत्रकार हूँ तथा प्रेस कार्ड भी दिखाया, हेलमेट एवम दो मास्क भी पहन रखे थे। इसके बावजूद उक्त पुलिसकर्मी द्वारा गालिया देते हुए डंडे से मारपीट की गयी। धीरज सेन के हाथ में चोट लगी है।
सीएसपी ने शीघ्र ही मामले की जाँचकर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज सिंह सिकरवार, अतुल बागलीकर, चेतन राठौड़ शेखर कौशल, आनंद सिंह ठाकुर, विनोद जैन, अमित बागलीकर, सिद्धार्थ मोदी, जितेंद्र पुरोहित, राजेश पाठक, जगदीश सेन, खूबचंद मनवानी, राजेश मालवीय, दिनेश टेलर, अमित व्यास, मयूर व्यास, बाबू भाटिया, राजेन्द्र चौरसिया, फरीद खान, मुर्तजा सैफी, राम माल्या, राम मीणा, राजेन्द्र सिंह पवार, शहजाद कौसर, कैलाश चौहान, रघुनंदन समाधिया, अमित शर्मा, राजेश पवार, शाहिद खान, दीपेश जैन, अर्पित साहू सहित बड़ी संख्या पत्रकार उपस्थित थे।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
