माताजी मंदिर को चॉदी के वर्क से सुशोभित देख अभिभूत हुये मुख्यमंत्री चौहान

देवास लाइव। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के देवास आगमन पर मॉ तुलजा भवानी मॉ चामुण्डा के दर्शन उपरांत टेकरी पर किये गये विकास एवं मंदिर को चॉदी के वर्क से सुशोभित देखकर अभिभूत हुवे।

मुख्यमत्री श्री चौहान ने नगर निगम प्रशासनिक भवन मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया, अनावरण पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा निगम भवन को देखा, देखकर प्रशंसा करते हुये कहा कि इस प्रकार का भवन प्रदेश के शहरो मे नही है साथ ही सभा स्थल से उद्बोधन मे देवास शहर मे विकास की गंगा बहाते हुये देवास शहर मे किये जाने वाले विकास से सिंगापुर जैसा शहर बनाने हेतु कहा। साथ ही देवास के चहुॅमुखी विकास एवं रोजगार हेतु 718 हेक्टीयर भूमि मे नवीन औद्योगिक क्षेत्र का विकास, एक जिला एक उत्पात के तहत सशोधा औद्योगिक क्षेत्र को पोटेटो कलस्टर के रूप मे विकसित किये जाने एवं 390 करोड की लागत से मिनी सुपर कोरिडोर योजना स्वीकृति के साथ 240 करोड की लागत से एबी रोड का कायाकल्प होगा। 63 करोड की लागत से अंतर्राज्जीय बस स्टेण्ड, नवीन कलेक्टर भवन, मीठा तालाब सौन्दर्यिकरण के साथ निगम के नवीन झोनल कार्यालयो का निर्माण, माता टेकरी का मास्टर प्लॉन समयावधी मे लागू कर प्राथमिकता से विकास, लगभग 10 करोड की लागत से औद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन रिक्त भूमि पर पार्क एवं खेल सुविधाओ का विकास किया जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शंकरगढ पहाडी को सिटी फारेस्ट फिल्म टुरिज्म के रूप मे विकसित कर देवास शहर को एक नई उपलब्धी के रूप मे देखे जाने हेतु कहा। साथ ही स्व-सहायता समूह मे कार्यरत महिलाओ को ओर अधिक रोजगार दिये जाने के साथ ही कहा कि देवास शहर के विकास मे कोई कमी न रहे इस हेतु दृढ संकल्पित हैं।

Exit mobile version