Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। युवा किसान संगठन द्वारा किसान दिवस किसान सम्मान सप्ताह के अंतर्गत मनाया जा रहा है। अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि किसान सम्मान सप्ताह का शुभारंभ ग्राम क्षिप्रा सुकल्या से हुआ। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अन्नदाताओं का सम्मान कर रहे है।
श्री चौधरी ने बताया कि आज जब पूरे देश में किसानों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर जगह किसान आक्रोशित होकर सड़कों पर बैठे हुए हैं, किसानों को कोई खालिस्तानी बताता है कोई पाकिस्तानी, कोई देशद्रोही, तो कोई बांग्लादेशी बताता है, ऐसे समय में युवा किसान संगठन ने गांव-गांव जाकर अन्नदाताओं का सम्मान कर रहा है। यात्रा नगोरा, मकोडिया, पार्वतीपुरा, कुमारिया, छोटा टिगरिया, छापरी, बड़ा टिगरिया, केलोद, सिरोलिया, हापाखेड़ा, नापाखेड़ी सहित कई गांवों से होते हुए बरखेड़ा तक पहुंची। यात्रा में 80 से अधिक बुजुर्गों और वरिष्ठ किसानों का स्वागत किया गया। जिसमें ग्राम बड़ा टिगरिया के 100 साल से अधिक उम्र के किसान रणछोड़ चौधरी भी शामिल है।
स्वागत के दौरान ग्राम हापाखेड़ा के एक वरिष्ठ किसान भाउक हो गए व उन्होंने कहा कि 80 साल की उम्र में सर्वप्रथम किसान समाज का सम्मान होते देख रहा हूं। अन्यथा सारे राजनीतिक दल बारी बारी से आते हैं अपनी बात रखते हैं और खुदका सम्मान करवाकर के चले जाते हैं कहते कहते उनकी आंखें भी नम हो गई। यात्रा में ग्राम सुखलीया से सुनील चौधरी, राकेश पाटीदार, अंकित ठाकुर सिरोलिया से जुगल चौधरी, हर्षित पटेल, विकास चौधरी, विक्रम चौधरी, किशोर पटेल, गुराडिया से गणेश पटेल, अतुल पांचाल, सालगराम पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। यात्रा का उद्देश्य किसानों को एकजुट जागरूक करना है। यात्रा में कोविड-19 के सारे दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।