देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

यूजर चार्ज सख्ती से वसुला जावेगा, नही दिये जाने पर होगी कार्यवाही

12

देवास लाइव। यूजर चार्जेस वसुली किये जाने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने यूजर चार्जेस प्रत्येक घर से कलेक्शन के लिये वार्ड प्रभारियो एवं यूजर चार्जेस वसुलीकर्ताओ के साथ आहूत बैठक मे वसुली की प्रत्येक वार्ड की जानकारी प्राप्त कर जिन वार्डो से यूजर चार्ज वसुली कम अथवा नही आ रही है ऐसे वसुलीकर्ताओ का वेतन रोकने एवं यूजर चार्ज वसुली कार्य मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियो को सेवा से प्रथक किये जाने की चेतावनी देते हुये कहा कि यूजर चार्ज के लिये सुबह प्रतिदिन 50 घर एवं दोपहर पश्चात 50 घर पर सम्पर्क कर यूजर चार्ज वसुली की जाकर रिपोर्ट उसी दिवस प्रस्तुत करने के सख्ती से निर्देश दिये गये। इसी प्रकार व्यवसायिक क्षेत्रों मे प्रतिष्ठानों से कमर्शियल यूजर चार्जेस वसुली लक्ष्यानुरूप नही आने से संबंधित वसुलीकर्ता का वेतन रोके जाने हेतु कहा गया। व्यवासयिक क्षेत्रो से सख्ती से वसुली कार्य दायित्व हरेन्द्रसिह ठाकुर को सौंपा गया। यूजर चार्ज प्रभारी आसीम शेख को सख्ती से निर्देशित करते हुये कहा कि जिन घरो से यूजर चार्जेस प्राप्त नही हो रहा है उसकी जानकारी एकत्रित की जावे तथा उन घरो पर टीम के साथ सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करते हुये यूजर चार्ज वसुला जावे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version