राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

देवास। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ किसानों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण को लेकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह नाहर एवं जिलामंत्री गगनसिंह पटेल के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिला मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने ज्ञापन में बताया कि कृषि मंत्री के बयान अनुसार वर्तमान बीमा 31 अगस्त करवा सकते है, लेकिन किसान बीमा फसल कहा जाकर करवायें। बैंक व संस्थाओं को बीमा करने हूेतु आदेश जारी करे। उपार्जन केन्द्रों पर खरीदे गए गेहूं का भुगतान अभी तक नही हुआ है, जिसका तुरंत भुगतान किया जाए। फसल बीमा 2018 में बीमा से वंचित किसानों को बीमा दिया जाए एवं 2019 की रबि खरीब क्लेम मंजूर है एवं मुख्यमंत्री ने 27 अप्रैल को ही डिजिटल कर दिया था जो किसनों को चार माह बाद भी प्राप्त नही हुआ है, तुंरत बीमा राशि दी जाए। सोयाबीन एवं प्याज की भावांतर राशि में प्रदेश में सिर्फ देवास जिला ही वंचित है, शीघ्र राशि प्रदान की जाए। घरेलू बिल 500 से 1000 रूपए आ रहे है कम किया जाए। जिला सहकारी में एटीएम सभी किसानों को अनिवार्य रूप से जारी किया जाए एवं रासायनिक उर्वरक की अपूर्ति की जाए व युरिया की कालाबाजारी रोकी जाए। वर्तमान समय में सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है। फसल का अवलोकन मुआवजा दिया जाए। साथ ही पिछले वर्ष का बकाया मुआवजा शीघ्र दिया जाए। किसानों का 2 लाख रूपए तक का कर्ज माफ किया जाए एवं जिन किसानों को कर्ज मुक्ति के प्रमाण पत्र दिए गए थे। उनका कर्ज भी माफ किया जाए। इस अवसर पर मालवा प्रांत अध्यक्ष लालसिंह बागवान, कैलाश चौधरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता तुलसीराम पाटीदार नेवरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Exit mobile version