देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो रिपोर्ट: संघ और बीजेपी की आड़ लेकर देवास के आदिवासी अंचल में धर्मांतरण गैंग सक्रिय

19

देवास लाइव। देवास में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उदय नगर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में ग्रामीणों ने कुछ लोगों को धर्मांतरण के इरादे से प्रचार प्रसार करते पाया और इस पर आपत्ति ली। आरोप है कि उन्होंने हिंदू देवी देवताओं को कमजोर बताकर धार्मिक भावना भी आहत की। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी शिकायत उदय नगर थाने पर की।

खास बात यह है की मुख्य आरोपी सुरेश ताहिर अपने आप को बीजेपी का कार्यकर्ता और संघ का कार्यकर्ता बताता है, इसकी कई तस्वीरें भाजपा विधायक के साथ वायरल हो रही हैं। इसी खबर में हम आगे आपको एक वायरल वीडियो भी दिखाएंगे जब ग्रामीणों ने इन्हें धर्मांतरण के लिए प्रचार करते पकड़ा था। वीडियो में आरोपी ग्रामीणों से खुद को भाजपा और संघ का कार्यकर्ता बता रहा है।

पुलिस ने मामले में उदयनगर निवासी सुरेश, रोहन, दिनेश चौहान, बड़वानी निवासी ईडु चौहान, बिलवा खरगोन निवासी किरण एस बडौले एवं भूरी चौहान के खिलाफ धारा 295-ए व 34 में मामला दर्ज किया है। हालांकि प्रकरण दर्ज करने में लेटलतीफी के चलते थाना प्रभारी को भी बदल दिया गया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version