अपराधदेवास

सब्जी खरीदने के बहाने इंदौर से देवास में घुसे दो युवक गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने लगे थे

देवास। नाहर दरवाजा पुलिस ने आज एक स्कार्पियो में सवार होकर आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक स्कॉर्पियो से खजराना इंदौर से आना बता रहे हैं। पुलिस को उन्होंने बताया कि हम देवास सब्जी लेने आए हैं।

जबकि सूत्रों के अनुसार देवास में अभी भी बड़े पैमाने पर मांस की बिक्री हो रही है। संभवत यह युवक मांस लेने के लिए इंदौर से देवास आए होंगे।
दोनों युवक इंदौर से बायपास होते हुए राजोदा फाटे से शहर में घुसे थे। जब पुलिस ने दोनों को रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया जिस पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया।
पुलिस ने परवेज पिता खलील खान और राशिद शेख पिता रजाक शेख निवासी खजराना को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button