अमलतास अस्पताल में लापरवाही के कारण हो रही मौतों को संज्ञान लेकर शीघ्र कार्यवाही करे प्रशासन

देवास। अमलतास अस्पताल में लापरवाही के कारण हो रही मौतों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही को लेकर टीम आजाद सावरकर ने सोमवार को जिला कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि संस्था आजाद सावरकर ने पूर्व में अमलतास अस्पताल की लापरवाही जैसे आक्सीजन की कमी होना, पानी में कीडे, खाना खाने योग्य नही होना, डॉक्टरों की लापरवाही होने के कारण मरीज की मृत्यु हो जाना। इन सब बातों से कलेक्टर व प्रशासन को अवगत कराया गया था। लेकिन अभी तक इस विषय को लेकर कोई कार्यवाही नही हुई। आज भी स्थिति भी ज्यो की त्यो बनी हुई है। विगत दिनों भी ऑक्सीजन की कमी के कारण पाँच मरीजो की मृत्यु हो गई। लापरवाही और मरीजो की मृत्यु का ऑकड़ा थम नही रहा है। जिसका हमने आडियो, विडियो और फोटो सहित प्रशासन को आवेदन देकर अवगत कराया गया था। संस्था ने मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को अनदेखा न करते हुए उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान राहुल रामराज, अतुल शुक्ला, राहुल पवार, नीलेश योगी, रवि सूर्यवंशी, अंशीत शर्मा आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version