देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

कलाकार परिषद जिला देवास द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन, कला के माध्यम से आजीविका चलाना हुई मुश्किल

4

देवास लाइव। कला के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने वाले कलाकारों ने सरकार से मदद मांगी है।

कलाकार परिषद जिला देवास के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के कारण कलाकार वर्ग को हो रही समस्याओ को लेकर जिलाधीश महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि कलाकार मध्यम वर्ग में रहकर अपनी कला के माध्यम से अपनी जीविका चलाता है । लॉकडाउन के बाद सभी कार्यालय, प्रतिष्ठान सभी कार्य प्रारंभ हो चुके हैं किंतु कलाकार के कार्यक्रम आगामी लंबे समय तक बंद रहने वाले हैं ऐसे में कलाकार कैसे अपना जीवन व्यापन करेगा । सरकार के पास सभी वर्गों के लिए लाभकारी योजनाएं हैं किंतु कलाकार को किसी भी हितकारी श्रेणी में में नहीं रखा गया है । आज ज्ञापन के माध्यम से ऐसे ही मुख्य बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया हैं। कलाकार अपने जीवन की सबसे कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है इस हेतु आज कलाकार ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं जिलाधीश माध्यम को अवगत कराई है यदि आवश्यकता हुई तो प्रदेश स्तर पर किसी भी प्रकार के जन आंदोलन को लेकर कलाकार रोड पर आने के तैयार है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version