देवास।पूर्व मध्यप्रदेश दूध महासंघ अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य तंवर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि गेंहू खरीदी केन्द्रों पर काफी भीड़ लगी हुई है। जिसके कारण किसानों को गेंहूू तुलवाई में 4 से 5 दिन तक लग रहे हैं, तथा खरीदी केन्द्रों पर बारदान भी उपलब्ध नहीं है जिससे इस कार्य में ज्यादा परेशानी हो रही है। किसानों को गेंहू तुलवाई के मैसेज भी नहीं छोडे जा रहे है। कुछ केन्द्रों जैसे क्षिप्रा मार्केटिंग, देवास सोसायटी,सिरोलिया,हाटपीपलिया पर तो 30 प्रतिशत खरीदी ही हुई है। इन सभी को देखते हुए श्री चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि गेंहू खरीदी की तिथि 15 जून तक की जाए जिससे कि इस संकट की घड़ी में किसानों के हाथ मजबूत हो सकें।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।