देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

गरीबों की पुकार, सुनो जरा सरकारलाईट एण्ड साऊड एवं टेंट एण्ड गार्डन एसोसिएशन ने दिया विधायक कन्नौजे को ज्ञापन

2

देवास। हाटपीपल्या लाईट एण्ड साऊड तथा टेंट एण्ड गार्डन एसोसिएशन ने गरीबों की पुुकार, सुनो जरा सरकार का नारा लगाते हुए विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि हाटपीपल्या एवं बागली तहसील लाईट एण्ड साउंड, टेण्ट एण्ड गार्डन एसोसिएशन के सदस्य मार्च माह से कोविड 19 कोरोना महामारी की वजह से अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हो गए है एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। इस व्यवसाय के अलावा हमारे पास आय का कोई दूसरा स्त्रोत नहीं है। शादी विवाह, सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यक्रम बंद होने की वजह से लाईट एवं साउंड, टेण्ट एण्ड गार्डन का कार्य करने वाले सभी लोगों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। कई लोगों पर कर्ज हो गया है तथा कई सदस्यो की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। एसोसिएशनों ने मांग की है कि हमारे सदस्यों को 50 हजार रू अनुदान प्रदान किया जाए तथा धार्मिक, सामाजिक, प्रशासनिक आयोजनों में लाईट साउंड  एवं टेंट लगवाने की अनुमति प्रदान की जाए। श्री जादौन ने बताया कि इससे पूर्व 25 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

इस अवसर पर लाईट एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह जादौन , उपाध्यक्ष लोकेन्द्र काग, केदार पाटीदार, टेण्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम पाटीदार, उपाध्यक्ष ईरेस उपाध्याय, बाबूलाल प्रजापत,महेन्द्र गोस्वामी, ओमप्रकाश पाटीदार, योगेश भारती, ललित हम्मड़, पवन बछानिया आदि सदस्य उपस्थित थे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version