देवासधर्म संकृति
जैन समाज द्वारा नए कोविड सेंटर को 2 लाख 15 हजार के 10 आईसीयू बेड भेंट
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर संघ द्वारा भेंट की गई राशि
देवास । कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए जैन समाज देवास श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर संघ द्वारा जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे नए कोविड सेंटर को 10 आईसीयू बेड भेंट किए गए । इस हेतु 2 लाख 15 हजार की राशि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को समाज जनों द्वारा प्रदान की गई । इस अवसर पर समाजसेवी विजय जैन , दीपक जैन , रवि जैन , भरत चौधरी , गौरव जैन भोमियाजी , मनीषा बापना , मनीष जैन कायथा वाला आदि के साथ सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति थे । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि जैन समाज द्वारा दिया जा रहा सहयोग वर्तमान समय की मूलभूत आवश्यकता है । इस प्रकार का सामाजिक सहयोग हमारे कार्य को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगा