देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

टोंक खुर्द: ग्राम गोरवा में दो मासूम की पानी में डूबने से मौत

1

रोहित सिसोदिया

टोंक खुर्द ।गुरुवार को ग्राम गोरवा में तालाब में डूबने से 11 वर्षीय देवेंद्र पिता लाखन और 13 वर्षीय विवेक पिता सीताराम की मौत हो गई। दोनों मासूम चचेरे भाई थे।दोनों नहाने के लिए गांव में स्थित तालाब में गए थे जहा दोनों की डूबने से मौत हो गई।

मृतक बालको के परिजनों ने 108 को फोन लगाया लेकिन 108 समय पर नहीं पहुंची और इंतजार करने के बाद दोनों बालको को उनके परिजन मोटर सायकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं।यदि 108 समय पर पहुंच जाती तो दोनों मासूमों की जान बचाई जा सकती थी।तहसील कार्यालय के पास जब विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह गौर ने मोटर सायकिल से दो बच्चो को नग्न अवस्था में ले जाते हुए देखा तो किसी अनहोनी की आशंका समझकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डाक्टरों द्वारा प्रयास करने के बाद जब बच्चो को नहीं बचाया जा सका तो उन्होंने विधायक सज्जन सिंह वर्मा से बात की ।जिस पर सज्जन सिंह वर्मा द्वारा कलेक्टर और एसडीएम को अवगत करवा कर शोक-संतप्त परिवार को चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान करने को कहा है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version