देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

ठा.उमेश प्रतापसिंह गौड़ की मेहनत रंग लाई मजदूरों के खाते में आया पैसा प्रथम किश्त मिलने पर मजदूरों में खुशी लहर

2

देवास लाइव। संयुक्त ट्रेड यूनियन चामुण्डा स्टेन्डर्ड मिल की बैठक संपन्न हुई। चामुण्डा स्टेण्डर्ड मिल 11 मार्च 2013 को अवैध रूप से बंद कर दी गई थी जिसकी शिकायत श्रम अधिकारी, श्रम आयुक्त इंदौर व मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से की गई थी। लेकिन इस मामले मे सन् 2013 से 2016 तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

वर्ष 2016 में इंटक द्वारा ठा. उमेश प्रतापसिंह गौड़ को इंटक का अध्यक्ष बनाया गया उसके पश्चात श्री गौड़ ने सर्वप्रथम चामुण्डा मिल की जानकारी मांगी। इंटक प्रधानमंत्री राजेन्द्र जाधव ने बताया कि चामुण्डा मील में तीन यूनियन, मील मजदूर परिषद (भामस), टेक्सटाईल एम्पलाई यूनियन कार्यरत है। मील पिछले तीन वर्र्षो से बंद पड़ी है ओर अभी तक किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई है। श्री गौड़ ने तीनों यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाकर प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव रखा जो तीनों यूनियन के पदाधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार किया व श्री गौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ऑल इंडिया टेक्सटाईल फेडरेशन के अध्यक्ष नेशाद देसाई से मुलाकात की तथा म.प्र. इंटक के प्रधानमंत्री श्यामसुंदर यादव के मार्गदर्शन में इंटक अध्यक्ष ठा. उमेश प्रतापसिंह गौड़ ने के नेतृत्व में कार्यवाही प्रारंभ की। सबसे पहले देवास लेबर कोर्ट, श्रमायुक्त इंदौर, अहमदाबाद हाईकोर्ट, इंदौर हाईकोर्ट, बाम्बे हाईकोर्ट, राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण बाम्बे में केस फाईल किए। पूर्व में स्व. तुकोजीराव पवार ने इस मामले को म.प्र. विधानसभा में भी उठाया था । बॉम्बे हाईकोर्ट ने केस नेशनल कंपनी लॉ ट्रियूब्यूनल एन.सी.एल.टी में ट्रांसफर कर दिया गया। एन.सी.एलटी द्वारा ओमप्रकाश अग्रवाल को नियुक्त किया गया। उनके द्वारा वर्तमान में श्रमिकों के लिए 1.5 करोड़ रूपये के करीब मंजूर किए। जिन मजदूरों ने क्लेम प्रस्तुुत किए थे उन मजदूरों के खाते में 18 हजार से लेकर 45 हजार तक प्रथम किश्त के रूप में डाले गए हैं। इससे श्रमिकों में हर्ष की लहर है। हाईकोर्ट में धीरजसिंह पवार ने पेरवी की। मजदूरों को प्रथम किश्त मिलने पर म.प्र. इंटक के महामंत्री श्याम सुंदर यादव , कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक, संगठन मंत्री शेषमणि पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। बैठक में इंटक प्रधानमंत्री राजेन्द्र्र जाधव, एम्पलाईज युनियन के अध्यक्ष विष्णु वर्मा, मील मजदूर परिषद के उपाध्यक्ष मनोहर तिवारी, मंत्री कमल माली, चिंतामण मोदी, केशर सिंह गुर्जर, नंदकिशोर कहार, कैलाश गुर्जर, कमल नायडू, देवास टेक्सटाईल एम्पलाईज यूनियन के उपाध्यक्ष तेजराम, सुधीर दरबार, मील मजदूूर परिषद के बजरंगलाल बैरवा, मनोहर तिवारी, कमल माली, चिंतामण मोदी, उपस्थित रहे। सभी मजदूरों ने सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जनसिंह वर्मा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी का आभार व्यक्त किया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version