देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास के दो होनहार युवा छात्रों का चयन वायुसेना में हुआ

1

देवास लाइव। शहर के लिए गर्व की बात है कि देवास के दो होनहार छात्रों का चयन भारतीय वायुसेना में हुआ है। बालगढ़ निवासी रितिक और भोसले कॉलोनी निवासी निखिल कुमावत का चयन भारतीय वायुसेना में हुआ है और दोनों कर्नाटक के बेलगांव जाकर एनरोलमेंट करेंगे।

देवास के बालगढ़ सम्राट पुरी निवासी रितीक संतोष मोदी मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान भोपाल (एमएएनआईटी) में सेकण्ड इयर की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र रितीक का चयन भारतीय वायुसेना में हुआ है। बालगढ़ के नगर सुरक्षा समिति सदस्य राजू (विकेश) मोदी ने बताया कि क्षेत्र एवं मोदी समाज का पहला नवयुवक है जो कि भारतीय वायुसेना के लिए चयनित हुआ है, जो समाज व देवास शहर के लिए गर्व की बात है। रितीक के पिता एक निजी कम्पनी में मजदूरी करते है।

देवास की भोंसले कॉलोनी में रहने वाले निखिल पिता मदन लाल कुमावत का भी चयन भारतीय वायु सेना में हुआ है। निखिल के पिता मदन लाल कुमावत एक निजी कंपनी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। निखिल 8 मार्च को कर्नाटक के बेलगाम के लिए रवाना होंगे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version