देवास जिले में शराब ठेकेदार का ठेका निरस्त, आबकारी विभाग करेगा संचालन, शराब हुई सस्ती

देवास लाइव। देवास जिले की 95 शराब दुकानों पर अब आबकारी विभाग अगले कुछ दिनों तक दुकानें संचालित करेगा। जिले की शराब ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया है और अब मिनिमम सेल्स प्राइस पर आबकारी विभाग शराब बेचेगा। इससे शराब के दाम तकरीबन 30% तक कम हो गए हैं।

आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि शराब ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया है। अगले 4 से 5 दिन तक आबकारी विभाग द्वारा ही शराब दुकानों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान शराब मिनिमम सेल्स प्राइस पर बेची जाएगी। फिलहाल जिले भर की 95 दुकानों में से करीब 25 दुकानों पर आबकारी विभाग ने आज से संचालन शुरू कर दिया है। स्टाफ की मांग की गई है जिसके बाद सभी दुकानों को खोलने का प्रयास किया जाएगा।

कुछ दुकानों पर एमआरपी पर शराब बेचने की शिकायत

आज से आबकारी विभाग द्वारा संचालित समस्त दुकानों में मिनिमम सेल्स प्राइस पर शराब बेची जानी है लेकिन कुछ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और सेल्समैन अभी भी एमआरपी पर ही शराब बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं। इस काम में आबकारी विभाग से जुड़े कुछ लोग भी पीछे से शामिल है।

Exit mobile version