देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास बसंत उत्सव में कलाकारों का संगम 16 फरवरी से विक्रम सभा भवन में होगा

1

देवास। देवास शहर कलाकारों की खान है। देवास में कई हस्तियां रही है जो कही न कहीं अपनी कला, साहित्य, संगीत, नृत्य एवं छायाचित्र के लिए छाप छोड़ी है। ऐसे ही देवास शहर में वर्तमान मेंं कई कला कृतियां, संगीत, नृत्य, छायाचित्र कलाओं के प्रेेमी अभी भी अपनी कलाओं को उभारने कें लिए प्रयासरत है। देवास के सभी कलाकार मिलकर एक आयोजन कर रहे हैं जिसे 7 दिवसीय वसंत उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें देवास जिले से सभी कलाकार एवं साहित्यकार उपस्थित होकर आयोजन में भाग लेंगे। 7 दिवसीय बसंत उत्सव 16 से 22 फरवरी तक स्थानीय विक्रमसभा भवन में आयोजित होगा। 16 फरवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय कलाकारों की चित्रकला प्रदर्शनी, मूर्ति कला प्रदर्शनी, छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। 17 फरवरी को नृत्य संध्या घुंघरू कला अकादमी की प्रस्तुति होगी। 18 फरवरी को लोक गायक कालूराम बामनिया- कबीर गायक, जयमोरी-संतो की वाणी, 19 फरवरी लेाक गायन की प्रस्तुति दयाराम सारोलिया, गीता राग द्वारा दी जाएगी। 20 फरवरी को गुरूवाणी रघुनाथ बामनिया द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 21 फरवरी को छायांकन कार्यशाला कलाकुंभ की प्रस्तुति तथा रात्रि में लोक गायन तथा रंगमंच का कार्यक्रम होगा। 22 फरवरी को लोक गायन गोरख वाणी की प्रस्तुति जयसिंह द्वारा दी जाएगी। प्रदर्शनी में नगर निगम का सहयोग रहेगा। सभी कलाकारों ने कला प्रेमियों से आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की ।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version